enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 3 साल बाद खुला मंदिर का गेट, कोतवाली पुलिस ने खुलवाया गेट

3 साल बाद खुला मंदिर का गेट, कोतवाली पुलिस ने खुलवाया गेट

डिंडौरी(ईन्यूज़ एमपी)बंगलामुखी मंदिर का गेट आज तीन साल बाद खुला| मंदिर का गेट 30 जून 2014 बंद पड़ा था जिसे आज सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा कराकर खोला गया है|
मिली जानकारी के अनुसार 30 जून 2014 को पुजारी की पत्नी मंजू श्याम का मंदिर परिसर में शव मिला था जिसके बाद इस मंदिर का गेट बंद कर दिया गया था| इस घटना के बाद से पुजारी सुरेशानंद फरार हो गए थे जो आज भी फरार हैं|

Share:

Leave a Comment