भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम और ए.के.वी.एन के बीच पाइप लाइन मरम्मत के प्रकरण को 24 घंटे में हल करने को कहा। श्री गौर आज गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। श्री गौर ने कहा कि एक साल पहले नर्मदा पाइप लाइन डालने के बाद पानी की आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है तो उसे दुरुस्त करें। श्री गौर ने अनाधिकृत पार्किंग और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वालों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में इधर-उधर ट्रकों को खड़ा करने से रोकने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिये पुलिस को कहा। श्री गौर ने नव-निर्मित गोविंदपुरा सिविल डिस्पेंसरी का अवलोकन किया। उन्होंने सिविल डिस्पेंसरी को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले रास्ते का काम पूरा करने के लिये कहा। श्री गौर ने वार्ड-65 की गौतम नगर, गायत्री नगर, चाणक्यपुरी और आदर्श नगर में भ्रमण कर नागरिकों से स्थानीय समस्याओं को जाना। श्री गौर ने कहा कि इन बस्तियों में अगले तीन माह में नर्मदा जल के प्रदाय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। पार्षद श्री संजय वर्मा, श्री हरिशंकर मिश्रा भ्रमण के दौरान श्री गौर के साथ थे।