enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन 31 अक्टूबर को

मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन 31 अक्टूबर को

भोपाल : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यातायात, नगर पालिका एवं छोटे अपराधों के प्रकरणों का निराकरण हेतु मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन 31 अक्टूबर 2015 को जिला एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है। इस लोक अदालत में यातायात चालान से संबधित प्रकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर परिषद के समझौता योग्य लंबित प्रीलिटीगेशन प्रकरण जैसे संपत्ति कर, जलकर, सफाई कर, प्रकाश कर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कनेक्शन, रोड कटिंग संबधी प्रकरण, स्वीकृत नक्शा से अधिक निर्माण संबधी मामले एवं न्यायालय में लंबित छोटे अपराधों से संबधित मामलों का निराकरण किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment