पन्ना: बुन्देलखण्ड़ के पिछड़ा जिला पन्ना में समान्य से भी कम बारिश होने के कारण हुयी विकराल समस्या के कारण जिले को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग को लेकर दिनांक ३ अक्टूबर दिन शनिवार को शाहनगर मुख्यालय में प्रदेश के पूर्व मंत्री पवई के कांग्रेस विधायक मुकेश नायक के नेतृत्व में होने वाले जंगी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय से सैकड़ों की ताताद में कांग्रेसी नेता शामिल होने के लिए जायेंगे। तत्संबंध की जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुये बतलाया कि पहाड़ीखेरा क्षेत्र से जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, देवेन्द्रनगर क्षेत्र से पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष बागरी तथा जिला मुख्यालय से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील अवस्थी, मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री पं. जीतू तिवारी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रवि तिवारी के साथ कार्यकर्ता जायेंगे। श्री मिश्रा ने बतलाया कि आयोजित की जाने वाली विशाल कांग्रेस की रैली एवं जंगी प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य जिले को सूखा घोसित कराना एवं किसान भाईयों को मुआवजा दिलाना है। श्री मिश्रा ने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं एवं किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।