enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नर्मदा में बढ़ा जलस्तर, डूबा राजघाट पु‍ल, दत्त मंदिर तक पहुंचा पानी

नर्मदा में बढ़ा जलस्तर, डूबा राजघाट पु‍ल, दत्त मंदिर तक पहुंचा पानी

बडवानी(ईन्यूज़ एमपी)- नर्मदा नदी के जलस्तर में वृद्धि से दत्त मंदिर तक पानी पहुंच गया है।मिल रही जानकरी के अनुसार नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर चल रहा है| उधर 53 वर्ष पुरान राजघाट पुल पूरी तहर डूब गया है।

आपको बता दें यह गावं सरदार सरोवर परियोजना अंतर्गत डूब क्षेत्र में आता है इससे पहले प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा गया था लेकिन ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की थी और गावं को खाली नहीं किया था। ग्रामीणों का आरोप था की पात्र होने के बावजूद अब तक उन्हें कई लाभों से वंचित रखा गया है जिस वजह से वे गावं खाली नहीं करेंगे|फिलहाल प्रशासन इस मामले में ग्रामीणों को मानाने में जुट गया है|

Share:

Leave a Comment