enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह की केन्द्रीय मंत्री वेंकेया नायडू से मुलाकात

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह की केन्द्रीय मंत्री वेंकेया नायडू से मुलाकात

भोपाल : महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री श्री वेंकेया नायडू से मुलाकात कर ग्वालियर और भिण्ड में लंबित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया। श्री नायडू ने शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश मंत्रालय को दिये।

श्रीमती माया सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू को बताया कि ग्वालियर नगरीय विकास से संबंधित प्रस्ताव लंबित हैं। इन्हें शीघ्र अनुमति मिल जाने से शहर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में भी चर्चा की।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने भिण्ड में सीवर लाइन के प्रस्ताव को भी मंजूरी देने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया।

Share:

Leave a Comment