भोपाल (ईन्यूज़ एमपी) मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक प्रेमी जोड़े की शादी अपर कलेक्टर कोर्ट में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शादी कराई गई। लड़की के परिजनों को इस शादी से सख्त आपत्ति थी। शादी रोकने कोर्ट पहुंचे लड़की के परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लेकिन, कानून और बेटी की इच्छा के आगे उन्हें भी हार मानना पड़ी। शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को बाइक पर कोर्ट से विदा कराकर ले गया। क्या है पूरा मामला- गुना जिले के आरोन निवासी अखिलेश रघुवंशी और पास के ही गांव में रहने वाली अभिलाषा भार्गव का था। दोनों पिछले एक साल से भी अधिक समय से एक-दूसरे को जानते थे। जान पहचान धीरे-धीरे प्रेम में बदली और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया पर जाति की दीवार बीच में आ खड़ी हुई।दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ खड़े हो गए। धीरे-धीरे लड़के के परिजनों का रुख कुछ नरम पड़ने लगा। अखिलेश को उसके भाइयों का साथ भी मिल गया पर दूसरी ओर वाला पक्ष अभी भी सख्त था।इस मामले में जोड़े की ओर से पैरवी कर रही वकील रूप किरण कौर ने बताया कि दो माह पूर्व दोनों ने शादी के लिए आवेदन किया। इसके बाद से लड़की गुना में ही रह रही थी। उन्होंने कहा कि विवाह अर्जी पर सुनवाई के दौरान भी लड़की पक्ष के लोगों ने कई बार सख्त आपत्ति जताई, लेकिन लड़की बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी करने की बात मान ली तो कोर्ट ने विवाह को मंजूरी दे दी।