पन्ना : जिले के किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए यह सभी पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है। यह निर्देश आज जिले के पुलिस कप्तान आईपी अरजरिया ने जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिये। श्री अरजरिया ने पवई विधायक मुकेश नायक के प्रतिनिधि मनीष मिश्रा के द्वारा बैठक में उठाये गये मुद्दे की पवई विधानसभा क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के द्वारा गांववासियों को बेवजह परेशान किये जाने के मामले में बैठक में मौजूद एसडीओपी को निर्देश दिये कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करें। किसी भी हालत में शान्ति भंग नहीं होनी चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अरजरिया ने यह भी कहा कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में यदि अवैधानिक रूप से विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण संबंधी सूचना प्राप्त होती है तो उस पर सख्त कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक श्री अरजरिया ने कहा कि हर पीडि़त व्यक्ति की फरियाद को गंभीरता से सुने और उस पर त्वरित कार्यवाही करें। जिससे कि पीडि़त को कहीं भटकना न पड़े। उल्लेखनीय है कि हर माह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान की मौजूदगी में जिले के जनप्रतिनिधियों की बैठक होती है जिसमें सुझाव लिये जाते है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी अजयगढ़ अशोक शर्मा, एसडीओपी गुनौर बीएस ध्रुवे, एसडीओपी पवई अमरनाथ वर्मा मौजूद थे।