भोपाल : मध्यप्रदेश में एक और वन स्टॉप क्राइसिस खुलेगा। यह आश्वासन केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह को दिया। श्रीमती गाँधी ने प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि शीघ्र ही केन्द्र सरकार राष्ट्रीय-स्तर पर प्रदेश की अभिनव योजनाओं को देश में लागू करेगी। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती सिंह ने आज नई दिल्ली में श्रीमती गाँधी से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश की जरूरत को देखते हुए इंदौर के अलावा एक और वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर को मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने नई आँगनवाड़ी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति देने का अनुरोध किया। श्रीमती सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों को मध्यप्रदेश भेजने को कहा। इससे प्रदेश की शौर्या दल सहित अन्य योजनाओं की जानकारी और उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया से अवगत करवाया जा सके। श्रीमती गाँधी ने प्रदेश की योजनाओं को पूरे देश के लिये अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का स्वरूप ऐसा ही होना चाहिये, जो लक्षित समूह को वास्तविक रूप से लाभान्वित करे। इस दृष्टि से मध्यप्रदेश की योजनाएँ परिणाममूलक हैं।