भोपाल : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन 29 सितम्बर को भोपाल से शाजापुर जायेंगे। श्री जैन शाजापुर में जिला योजना समिति की बैठक तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री जैन 30 सितम्बर को शाजापुर से रवाना होकर हाई स्कूल भवन भैंसरोद का लोकार्पण एवं खेड़ा-बोल्दा में सड़क का भूमि-पूजन करेंगे। वे उसी दिन शुजालपुर में राज्य-स्तरीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे तथा वहाँ से उज्जैन जायेंगे।