भोपाल : मध्यप्रदेश में हर साल की तरह स्कूली बच्चों के लिये मोगली उत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक पेंच अभयारण्य में होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने उत्सव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। सभी संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण को निर्देश दिये गये हैं कि वे जिले के प्रतिभागियों को जबलपुर, सिवनी, छिन्दवाड़ा 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से भेजें, ताकि वे एकत्रीकरण स्थल पर पहुँच सकें। मोगली उत्सव का समापन 12 अक्टूबर की रात 9 बजे होगा। इसलिये विद्यार्थियों के लौटने का आरक्षण 13 अक्टूबर की दोपहर एक बजे के पूर्व नहीं करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ जाने वाले नोडल शिक्षक का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर जबलपुर के संभागीय संयुक्त संचालक को 5 अक्टूबर तक उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है। इस बात का भी ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं कि विद्यार्थियों के साथ महिला शिक्षक ही भेजी जाये। मोगली उत्सव में प्रत्येक जिले से चयनित 4-4 विद्यार्थी भाग लेंगे।