enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले को 2 एवं प्रत्येक जनपद को 1 लाख का पुरस्कार मिलेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले को 2 एवं प्रत्येक जनपद को 1 लाख का पुरस्कार मिलेगा

गुना(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में गुना जिले ने सबसे पहले दो हजार आवास बना लिए हैं। जिले की आरोन, गुना और राघौगढ़ जनपद पंचायत ने पांच सौ आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए शासन द्वारा जिले को दो लाख रूपये और प्रत्येक जनपद को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस उपलब्धि के लिए जिले के प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जिला कलेक्टर समेत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उनके सहयोगियों को बधाई दी है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिले में 2274 आवास पूरे हो गए हैं, जबकि आवास निर्माण हेतु 9008 परिवारों को तीसरी किश्त मिल चुकी है। जिले का लक्ष्य 16604 आवास बनाने का है। 15493 परिवारों को दूसरी किश्त मिल चुकी है। आवासों का निर्माण तीव्र गति से गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए विभाग का अमला सक्रिय है। आवास निर्माण करने के लिए हितग्राही के खाते में आवास निर्माण की स्टेज का फोटो अपलोड किये जाने पर किस्त की राशि उनके खाते में सीधे जमा हो जाती है। आवास की एजेंसी हितग्राही ही होते हैं।

अपने आवास के आसपास पांच पौधे लगाने पर मनरेगा के तहत पांच हजार रूपये किश्तों में दिए जाएंगे। हितग्राहियों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना और निर्माण कार्यों को गति देने तथा कारीगर को ठेकेदार बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा सेंटिंग मटेरियल के प्रकरण तैयार कर जिले की बैंक शाखाओं में प्रस्तुत किये गये हैं। बैंक ऋण प्रकरणों के वितरण हेतु विशेष ऋण वितरण शिविर का आयोजन 22 अगस्त 2017 को जिला पंचायत सभाकक्ष में रखा गया है।

Share:

Leave a Comment