भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने प्रदेश के सभी मदरसों को एक आदेश जारी कर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने और रैली निकालने को कहा है। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद इमाद उद्दीन ने कहा कि सभी को वतन से मोहब्बत करनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस मनाने का यह हर वर्ष का कार्यक्रम है, जिसमें मदरसों में तिरंगा फहराने के साथ राष्ट्रगान गाया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा संचालक अपने अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें और पूर्व से आयोजित रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हों। साथ ही इन सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें मप्र मदरसा बोर्ड के कार्यालय को भेजें।