रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- वाणिज्य, उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में प्रधानमंत्री आवास योजना, गौ-अभ्यारण्य निर्माण, विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। श्री शुक्ल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाबद्ध तरीके से तय मानदण्डों के अनुसार ही सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाये। पेयजल आपूर्ति के लिये जिन पानी की टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनमें पानी भरने और आपूर्ति का कार्य शीघ्र शुरू किया जाये। उन्होंने नागरिकों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध करवाने, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने और स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। उद्योग मंत्री ने बरसात में जल-भराव की स्थिति से निपटने की विस्तृत कार्य-योजना बनाने की आवश्यकता बताई। श्री शुक्ल ने 45 एकड़ भूमि पर बनने वाले कचरे के एकत्रीकरण के कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि माह दिसम्बर के पूर्व बाउण्ड्री-वॉल निर्माण के साथ ही अन्य कार्य पूरे कर लिये जायें, ताकि अगले वर्ष जनवरी माह से कचरे का एकत्रीकरण प्रारंभ किया जा सकेगा। उद्योग मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि निर्माण कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाये।