जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत शारदा चौक अंतर्गत देर रात को कैटरिंग सर्विस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां रखे सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। सिलेंडरों की फटने की तेज आवाज से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया । घटना की सूचना मिलने के बाद दकमल की 10 गाड़ियां मौकै पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। मामला गंभीर होने के कारण इलाके में बिजली लाइन को बंद कर दिया गया था। गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठ रहीं थी। बड़ी घटना से बचने के लिये वहाँ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 7 पर यातायात रोक दिया गया था।