जोधपुर(ईन्यूज़ एमपी)- राजस्थान के जोधपुर जिले में टैंकर और कार की टक्कर से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 5 लागों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में मरने वाले सभी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के बताये गये हैं। मिली सूचना के अनुसार इंदौर जिले का गोपाल कृष्ण जोशी परिवार रामदेवरा घूमने गया था। वहीं से वापस इंदौर आते बक्त जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर यह हादसा हुआ।हादसे में। टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मारी और उसे घसीटता हुआ ले गया और बाद में टैंकर कार के ऊपर ही पलट गया। सूचना मिलने के बाद बालसेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका।