उमरिया(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के मानपुर में ताला मोड़ के पास एक बाइक और बस की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीन लोगों को की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गयी है। घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी मानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक रिश्ते में बहन लगने वाली 2 लड़कियों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी इसी दौरान उनकी बाइक एक तेज रफ्तार बस से टकरा गई। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजी गईं दो लड़कियों में से एक की मौत हो गयी।