enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हथियारबंद चोरों की फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत, 2 जख्मी

हथियारबंद चोरों की फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत, 2 जख्मी

धार(ईन्यूज़ एमपी)- रिंगनोद गांव में दरमियानी रात करीब 30 चोरों ने चोरी के इरादे से घुसे। जब ग्रामीण जाग गए तो भागते हुए चोरों ने उन पर गोलियां चला दी। घटना में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतक का नाम बापूसिंह पिता गेंदासिंह(30) है और पप्पू और सुरेश घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरदारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब तक पुलिस पहुंची तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

Share:

Leave a Comment