enewsmp.com
Home सियासत राजनीतिक भूकम्प के बाद राज्यसभा पहुंचे अहमद पटेल, अमित शाह व स्मृति ईरानी भी विजयी

राजनीतिक भूकम्प के बाद राज्यसभा पहुंचे अहमद पटेल, अमित शाह व स्मृति ईरानी भी विजयी

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात में राज्यसभा चुनाव पर दिनभर चला घमासान आखिरकार कांग्रेस के लिए मंगलकारी रहा। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की अपील पर कार्रवाई करते हुए देर रात दो बागी विधायकों के वोट रद्द कर दिए। इससे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा का चुनाव जीत गए। भाजपा से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उम्मीद के मुताबिक ही आसानी से जीत गए। लेकिन राज्य से राज्यसभा की तीसरी सीट पर भाजपा के बलवंत सिंह के मुकाबले हारी बाजी जीत कर बाजीगर साबित हुए अहमद पटेल लगातार पांचवीं बार राज्यसभा में पहुंचने में सफल रहे।

कांग्रेस के राघवभाई पटेल और भोलाभाई गोहिल के वोट रद हो जाने के बाद 174 वोटों की गिनती हुई। पटेल को 44 वोट मिले। इससे पहले मतदान खत्म होने पर मतपत्र दिखाने वाले बागी विधायकों के वोट रद करने की मांग को लेकर कांग्रेस दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंची थी। दो घंटे के अंतराल में तीन बार भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष अपने-अपने दावे पेश किए। भाजपा ने तत्काल गिनती शुरू कराने की मांग की तो कांग्रेस ने क्रास वोटिंग करने वाले अपने दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की। तेजी से बदले घटनाक्रम में पूर्ण चुनाव आयोग बैठक कर मंथन में जुट गया। आयोग ने वीडियो फुटेज देखने के बाद कांग्रेस की मांग मान ली और दोनों बागियों के वोट रद्द कर वोटों की गिनती शुरू करने के आदेश दिए।

Share:

Leave a Comment