enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिले के 10 अधिकारी आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल में लेंगें प्रशिक्षण

जिले के 10 अधिकारी आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल में लेंगें प्रशिक्षण

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने जिले से आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल मे दिनांक 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा से सम्बन्धित विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले से विभिन्न विभाग के 10 अधिकारियों को आदेश जारी किया है। सम्बन्धित अधिकारी आपदा प्रबंधन संस्थान हॉस्टल के सभागार में निर्धारित तिथि को सुबह 10:30 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित अधिकारी सर्वेन्द्र कुमार पाण्डेय ,सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग सीधी, सत्यभामा सिंह, वि.ख.महिला.स.अधि. मझौली, आर.सी. गोंड सहायक मलेरिया अधिकारी सीधी,श्री पवन सिंह उप राजस्व निरीक्षक एवं इन्द्रभान सिंह स्वच्छता निरीक्षक, नगर पालिका सीधी, दिलीप सिंह नायब तहसीलदार मडवास, चन्द्रशेखर द्विवेदी नायब तहसीलदार मझौली, दिनेश कुमार शर्मा ए.एस.आई. एवं रामलोचन शर्मा प्लाटून कमांडर होम गार्ड सीधी और भूपेन्द्र प्रताप सिंह सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी सीधी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होवें।

Share:

Leave a Comment