enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अवैध खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत,1 जख्मी

अवैध खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत,1 जख्मी

बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के नर्मदा नदी किनारे स्थित ग्राम पेंड्रा में अवैध रेत खदान धंस गई। खदान धंसने से मौके पर मौजूद 3 मजदूरों की दबने से मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है,जिसको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ट्रैक्टर में रेत भरने के दौरान हुई।

जानकारी के अनुसार रेत भरने के दौरान एक ट्रैक्टर खदान में धंस गया। वहीं एक ट्रैक्टर मौके पर खड़ा मिला। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए ट्रैक्टरों में तोड़फोड़ की। खदान में दबे शवों को निकालने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और खदान में धंसे मजदूरों के शव निकलवाए।

Share:

Leave a Comment