भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- शासकीय सेवकों को सातवें वेतन आयोग के तहत विकल्प प्रस्तुत करने तथा समस्त प्रकार के आवेदन अवकाश, जीपीएफ एवं डीपीएफ अनापत्ति प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत विवरण में परिवर्तन, टीए, मेडिकल, अग्रिम, ऋण, सम्पत्ति क्रय, वार्षिक सम्पत्ति विवरण आदि से संबंधित समस्त प्रक्रिया आईएफएमआईएस के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई है। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को 10 अगस्त तक अपने कार्यालय की पे फिक्शेसन हायरेरकी एवं कार्यालय के अंतर्गत अधीनस्थ कार्यालयों की वेतन आहरित की जाती है, उससे संबंधित हायरेरकी बनाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। साथ ही कार्यालय के समस्त कर्मचारियों से उनकी सहमति के आधार पर 16 अगस्त तक सातवें वेतन आयोग का विकल्प नवीन सिस्टम में भरवाया जाना तथा आवेदन एवं समस्त प्रकार की स्वीकृतियां ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। सातवें वेतनमान में विकल्प भरने या आईएफएमआईएस के अंतर्गत कोई समस्या आने पर जिला कोषालय कार्यालय में अपरान्ह 03 बजे से 04 बजे तक प्रतिदिन प्रशिक्षण की व्यवस्था रखी गई है। जिसमें संबंधित विभाग के कम्प्यूटर में दक्ष कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।