enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चार हजार घरों में मिले मलेरिया के लार्वा ..मलेरिया विभाग ने किया खुलासा

चार हजार घरों में मिले मलेरिया के लार्वा ..मलेरिया विभाग ने किया खुलासा

भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मलेरिया सहित डेंगू से बचाव के लिए चलाए जा रहे लार्वा विनिष्टीरकण अभियान में अभी तक चार हजार 55 घरों में लार्वा पाया गया। जिसका विनिष्ष्टीकरण किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.अल्का त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक 23 हजार 245 घरों में लार्वा सर्वे का काम किया गया। इन घरों में से चार हजार 55 घरों में लार्वा पाया गया। सर्वे के दौरान एक लाख 43 हजार 814 कटेनरों की जांच के दौरान 4 हजार 287 कंटेनरों में लार्वा पाया गया। जिसका विनिष्टीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि लार्वा सर्वे के साथ जलस्त्रोतों में गम्बोशिया मछली डाली गई है। इस मछली का मुख्य भोजन मच्छर का लार्वा होता है।

Share:

Leave a Comment