सिवनी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा केन्द्र की विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने विकासखंडवार सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण कार्य,पुस्तकों का वितरण, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा का अधिकार अंतर्गत प्रायवेट स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश संबंधितों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने सभी बीआरसी को निर्देशित किया है कि स्कूलों में अनियमितता, शिक्षकों की अनुपस्थिति या देरी से स्कूल पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें ताकि दंडात्मक कार्यवाही की जा सकें। अगर कोई शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया जाता है तो उस पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम अनुशासनहीनता मानते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति की मानिटरींग के लिये बनाये हाजरी एप अनिवार्यत: उपयोग में लाने के निर्देश दिये। सभी शिक्षकों को इसी एप की हाजरी के अनुसार वेतन दिये जाने हेतु समस्त डीडीओ. को निर्देशित किया।