मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- मनीष शर्मा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत महुआ जनपद पंचायत पोरसा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में एडीमल के पुरा से रन्हेरा रोड का मनरेगा के तहत फर्जी मजदूरी पत्रक बनाकर शासन की राशि को हड़पने संबंधी शिकायत की जांच की गई, जांच प्रतिवेदन के आधार पर शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। उसका जबाव समाधान कारक एवं संतोषप्रद न होने के कारण शिकायत में लगाये गए आरोप सत्यसिद्ध होते है। जिसके बाद मनीष शर्मा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत महुआ के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए माह जुलाई का मानदेय राजसात किया गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महुआ की सरपंच अर्चना तोमर पर भी शासन की राशि हडपने का आरोप है इनको भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न की जावे अन्यथा आपके विरूद्ध पंचायती राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की जायेगी।