enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्‍थानांतरण के बाद प्रभार न ग्रहण करने पर सहायक शिक्षिका निलंबित

स्‍थानांतरण के बाद प्रभार न ग्रहण करने पर सहायक शिक्षिका निलंबित

अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नवीन स्‍थानांतरित संस्‍था में कार्यभार ग्रहण न करने पर संध्‍या समाधिया सहायक शिक्षिका शासकीय कन्या उ.मा.वि.अशोकनगर को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार संध्‍या समाधिया का स्‍थानांतरण प्रशासकीय रूप से शासकीय कन्‍या उ.मा.वि.अशोकनगर से शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 02 में किया गया था। लेकिन उनके द्वारा आदेश का पालन न किये जाने पर सहायक शिक्षिका को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि इनका मुख्‍यालय जनपद शिक्षा केन्‍द्र अशोकनगर रहेगा।

Share:

Leave a Comment