enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लापरवाह अधीक्षिका निलंबित

लापरवाह अधीक्षिका निलंबित

पन्ना : प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे ने अधिकारियों के साथ 23 सितंबर को बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अनेक कमियां पायी गई। छात्रावास में भोजन, आवास, प्रकाश तथा साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही पायी गई। छात्रावास के एक कक्ष में अध्यापक शासकीय हाईस्कूल रक्सेहा तथा पूर्व छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती अनीता अहिरवार का अवैध कब्जा पाया गया। छात्रावास में की जा रही अनियमितता तथा शासकीय भवन में अवैध रूप से कब्जे के आरोप में प्रभारी कलेक्टर ने श्रीमती अनीता अहिरवार को तत्काल प्रभाव निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


Share:

Leave a Comment