enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते 12 वाहन जप्त

खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध परिवहन करते 12 वाहन जप्त

नीमच(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी जे.एस. भिडे के नेतृत्व में खनिज निरीक्षक कामना गौतम, पंकज कुमार वानखडे द्वारा अवैध परिहवन, भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। खनिज रेत, गिट्टी के अवैध परिवहन, भण्डारण में सलिप्त दस वाहनों को म.प्र. गौण खनिज नियमावली के तहत जप्त किए गए है।
उक्त वाहनो को पुलिस थाना नीमच पुलिस थाना मनासा तथा पुलिस थाना बघाना की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खडे किए गए है। अवैध रेत, गिट्टी परिवहन, भण्डारण में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्रमांक वाहन डम्पर, ट्राला, ट्रेक्टर क्रमांक एमपी-44 एचए 0516, आरजे 09 जीए 6964, आरजे 09 जीबी 7854, एमपी 44 एचए 0766, आरजे 09 जीबी6369, आरजे 09 जीबी3264, आरजे 09 जीए 8214, मैसी ट्रेक्टर, र्फोमेच ट्रेक्टर, आरजे 27 जीसी 4524, न्यू महेन्द्रा ट्रेक्टर,न्यू महेन्द्रा ट्रेक्टर, जप्त किए गए है।

Share:

Leave a Comment