रीवा (ईन्यूज एमपी ) शासकीय मार्तंड क्रमांक एक के प्राचार्य पीढिया की लापरवाही के चलते रीवा के 9 वेकसूर अध्यापक को निलम्वित कर दिया गया है जिसे लेकर शिक्षा महकमें में आक्रोश व्याप्त है । बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2017 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही के मामले में निलंबित अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक को लेकर शासकीय अध्यपक संगठन नें निलंबन का विरोध करते हुये संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रोदय मिश्रा ने कहा कि कार्मचारियो का निलंबन मूल्यांकन अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्याालय मार्तण्ड क्रमांक -1 के प्राचार्य की लापरवाही के कारण हुआ है कहा कि प्राचार्य नें वरिष्ठ कार्यालय को भ्रामक जानकारी दी, जिन 9 कर्मचापियो को निलंबित किया गया है वे एक सप्ताह पूर्व से कर रहे है जिसकी पुष्टी की जा सकती है, प्राचार्य नें अपने चहेते अनुपस्थित कर्मचारियो को बचाने के लिये डीईओ को गुमराह कर गलत जानकारी दी, निलंबित उन्हे किया जाय जिन्होने अभी तक आदोशो का पालन नही किया है इस पूरे मामले को लेकर शासकीय अध्यपक संगठन के जिला अध्यक्ष अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर वास्तु स्थित से अवगत करायेगे व निलंबन निरस्त के लिये झापन सौपेगे, तो वही मूल्यांकन कार्य में लगे अन्य शिक्षको ने एक शुर मेम आगाज किया है कि यदि आज गलत तरीके से किया गया निलंबन वापस नही होता है तो सभी शिक्षक/अध्यापक मूल्यांकन कार्य का वहिष्कार करेगे । डीईओ कार्यालय से लिखित नही मौखिक चला आदेशउसी का होता रहा पालन:- परीक्षा मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य जो कि अतिआवश्यक सेवाये मानी जाती है लेकिन सभी नियमो को दर किनार कर मौखिक रूप से प्राचार्यो को आदेशित किया गया तो वही प्राचार्यो ने भी मौखिक आदेश पर सम्बंधित शिक्षको को मूल्यांकन कार्य के लिये भेज दिया गया और सभी शिक्षक उपस्थिती दर्ज करा दी, सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक प्राचार्यो द्वारा मुक्त करने के बाद भी एक दर्जन से ज्यादा शिक्षको नें मूल्यांकन कार्य मे उपस्थित नही हुये पर उन पर कोई कार्यवाई नही हुई जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है ।देखना होगा कि इस पूरे मामले में अब शाहन प्रसासन प्राचार्य की हरकत पर कोई कार्यवाही करता है या नही ।