पन्ना : प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे ने अधिकारियों के साथ पन्ना विकासखण्ड के चार गांव का भ्रमण किया। उन्होंने स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, छात्रावास तथा पत्थर खदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम रहुनिया तथा मुटवा में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। ग्राम रहुनिया में चैपाल में 37 आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी करते हुए उन्हें खाद्यान्न योजना से लाभान्वित किया गया। चैपाल में 37 आवेदकों के पेंशन आवेदनों को मंजूरी दी गई। चैपाल में विकलांग धर्मेन्द अहिरवार की पेंशन भी मंजूर की गई। प्रभारी कलेक्टर ने रक्सेहा कन्या छात्रावास की व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने छात्रावास के कक्ष में अवैध रूप से कब्जा जमाने वाली पूर्व अधीक्षिका अनीता अहिरवार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उसके संबंध में पूर्व से लंबित जांच को तीन दिवस में पूरे करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जांच में यदि तत्कालीन अधीक्षिका दोषी पायी जाए तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही करें। पंचनामा बनाकर अधीक्षिका द्वारा अवैध रूप से कब्जे में लिए गए कमरे को प्रभारी कलेक्टर ने मौके पर खुलवाए। छात्रावास में भोजन, आवास तथा प्रकाश व्यवस्था भी संतोषजनक नही पायी गई। प्रभारी कलेक्टर ने अधीक्षिका राजश्री नागर तथा जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को कडी फटकार लगाई। प्रभारी कलेक्टर ने ग्राम जमुनहाई में माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गई। उन्होंने स्कूल में अधूरे शौचालय का निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूरे कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्राम रहुनिया में दो बन्द पत्थर खदानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जो खदानें बन्द हैं उनसे पत्थर निकासी पर कडी निगरानी रखें। अवैध पत्थर परिवहन करने पर कडी कार्यवाही करें। इसके बाद उन्होंने दुरस्थ आदिवासी बहुल रहुनिया में चैपाल लगाकर आम जनता की समस्याए सुनी। उन्होंने पंचायत सचिव को आंगनवाडी भवन पंचायत भवन तथा सडक के अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र से पोषण आहार का नियमित वितरण किया जाता है। प्रभारी कलेक्टर ने माध्यमिक शाला का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित शिक्षक कमलेश सिंह के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों के रिक्त पदों पर तत्काल अतिरिक्त शिक्षकों की भर्ती के निर्देश दिए। उन्हांेने शाला के एक वर्ष से अधिक अवधि से संलग्न शिक्षक संतोष गर्ग का संलग्नीकरण तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने ग्रामीणों से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था तथा फसलों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्राम मुटवाकला में चैपाल लगाकर आमजनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि आमजनता शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाए। चैपाल में किसानों ने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रिछारिया द्वारा क्षेत्र का भ्रमण नही किया जाता है तथा शासन की योजनाओं की जानकारी नही दी जाती है। प्रभारी कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने चैपाल में विकलांग राकेश यादव तथा वर्षा आदिवासी के समुचित उपचार के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। राकेश यादव को पैरों के उपचार के लिए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर भेजा जाएगा। उसके लिए आवश्यक प्रबंध उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय करेंगे। भ्रमण के समय एसडीएम नारायण सिंह ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, तहसीलदार गुरूनानक धुर्वे, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी उनके साथ रहे।