enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टोलप्लाजा का श्री गणेश होते ही प्लाजा कर्मियों के साथ की गई मारपीट

टोलप्लाजा का श्री गणेश होते ही प्लाजा कर्मियों के साथ की गई मारपीट

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- रीवा- सीधी मार्ग एन एच 39 पर स्थित खंड्डा टोल प्लाजा पर एक निजी बस मे सवार हथियार बंद असमाजिक तत्वो द्वारा जमकर तोडफ़ोड़ की गई व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर टोल की कलेक्सन राशि को लूट लिया गया है, इस बात की पुष्टि टोलप्लाजा के इंचार्ज मयूर सोलंकी द्वारा दी गई है । साथ ही सोनववर्षा मे स्थित टोल मे भी असमाजिक तत्वो द्वारा तोड फोड़ व लूट की धमकी दी गई है जिसके चलते एस पी आबिद खान द्वारा सुरंक्षा के इंतज़ाम किये गये है।

बता दे कि रीवा-सीधी मार्ग एन एच 39 पर आज से ही आर्या टोल इंन्फ्रा द्वारा दो जगहो खंड्डा व सोनवर्षा मे टोलप्लाजा की शुरूआत की गई है, और आज ही यह घटना घटित हो गई जो कि सर मुडाते ही ओले पडने वाली कहावत को चरितार्थ करती है।

Share:

Leave a Comment