सतना(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के वन ग्राम जवारिन की तेन्दूपत्ता संग्राहक चुन्नी खैरवार पति ददुआ खैरवार और ग्राम छरी की बुधिया मवासी पति शिवमारन मवासी को अब पैरों में छाले नहीं पड़ेंगे। न ही, जंगल में साफ और ठण्डा पानी पीने के लिये भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल31 जुलाई को ग्राम बरौंधा पहुँचकर इन्हें अपने हाथों से चप्पल पहनाई और सेलो की पानी की बोतल दी। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चप्पल पहनाई एवं सेलो की पानी की बॉटल दी। उपस्थित जन समुदाय उस समय भाव-विभोर हो गया जब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इनके पैरों मे चप्पल पहनाई। तेन्दूपत्ता संग्राहक चुन्नी खैरवार और बुधिया मवासी मुख्यमंत्री की आत्मीयता से काफी प्रभावित हुईं और उन्हें आशीर्वाद दिया। तेन्दूपत्ता संग्राहक चुन्नी खैरवार लघु वनोपज समिति, कौहारी और बुधिया मवासी पाथरकछार लघु वनोपज समिति के क्षेत्र के वन ग्रामों में जीवन-यापन करती हैं।