enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फंदे में फसे भालू को बचाया पन्ना टाईगर रिजर्व ने

फंदे में फसे भालू को बचाया पन्ना टाईगर रिजर्व ने


पन्ना : सतना जिले के मझगवा परिक्षेत्र में 22 सितंबर को एक भालू शावक के फंदे में फसे होने की सूचना मिली। जिसे पन्ना टाईगर रिजर्व के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक मुक्त कराया। इस संबंध में क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आलोक कुमार ने बताया कि भालू के बचाव की कार्यवाही 22 सितंबर को ही प्रारंभ की गई। लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण पूरी कार्यवाही 23 सितंबर को सुबह की गई। मौके पर भालू शावक क्लच वायर के फंदे में फसा हुआ था। उसकी माॅं लगातार निगरानी कर रही थी तथा किसी को शावक के पास नही जाने दे रही थी। लेन्टाना की घनी झाडी के कारण बचाव में कठिनाई आ रही थी।

उन्होंने बताया कि प्रोक्लेन मशीन द्वारा घनी झाडियों को साफ कराकर बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। शावक के चारो ओर वाहनों का घेरा बनाया गया। इसके बाद भालू शावक को फंदे से मुक्त कराके उपचार के बाद मुक्त विचरण के लिए छोड दिया गया। बचाव कार्य डाॅ. अनुपम सहाय उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व की निगरानी में पूरा किया गया। इसमें वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. संजीव कुमार गुप्ता, सहायक संचालक हेमन्त यादव तथा वन कर्मी शामिल रहे।

Share:

Leave a Comment