enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीर्थस्थल चित्रकूट में नही लगेगा यात्री कर : आदेश जारी

तीर्थस्थल चित्रकूट में नही लगेगा यात्री कर : आदेश जारी

सतना(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार अब चित्रकूट आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार का कर नही देना होगा, कर की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार स्वयं करेगी। इसी तरह परिवहन विभाग का चेक पोस्ट भी हटा दिया जायेगा। तीर्थ यात्रियों को कर्वी, अतर्रा, सतना आदि की सर्किट बनाकर यात्री बसों का संचालन किया जायेगा।आयुक्त नगरीय प्रशासन विवेक अग्रवाल के अनुसार ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। अब चित्रकूट में कर वसूली अवैध व दंडनीय होगी।

Share:

Leave a Comment