enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पत्रकारों के लिये अधिमान्यता सम्बंधी सम्भाग स्तरीय अधिमान्यता समिति की बैठक राजबिलास होटल में सम्पन् हुई

पत्रकारों के लिये अधिमान्यता सम्बंधी सम्भाग स्तरीय अधिमान्यता समिति की बैठक राजबिलास होटल में सम्पन् हुई

रीवा । पत्रकारों के लिये अधिमान्यता सम्बंधी सम्भाग स्तरीय अधिमान्यता समिति की बैठक राजबिलास होटल में सम्पन् हुई ।बैठक में सम्भागीय सदस्य सचीन्द्र मिश्र , बिनोद शुक्ल अजय सिंह राजेश द्धिबेदी समेत जनसम्पर्क के संयुक्त संचालक अतुल खरे , रामानुज बर्मा मौजूद थे । बैठक में पत्रकारों के 9 आबेदन पत्र अधिमान्यता के लिये समिति के समछ रखे गये जिनमें से एक भी पात्र नही पाये गये ।आगामी बैठक तीन माह बाद होगी

Share:

Leave a Comment