enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिलांओं के उत्थान के लिये शुभांगी भसीन का एतिहासिक कदम

महिलांओं के उत्थान के लिये शुभांगी भसीन का एतिहासिक कदम

खण्डवा(ईन्यूज एमपी)-गरीबी, विवशता , परिस्थितियां , समाज के उत्थान में एक कंलक से कम नही है और अधिकांश क्षेत्रों में महिलांओं और बच्चों के स्वास्थ्य में इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है ।

खण्डवा जिले में कुपोषण की दंश झेल रहे ऐसे बच्चों को एक समाज सेबी महिला श्रीमती शुभांगी भसीन ने महिलांओं के बीच जाकर जनजागरूकता फैलाने का बीणा उठाया है । अक्सर महिलाएं देहलीज से बाहर नही निकलती घरों तक सीमित रहती हैं जिसके कारण महिलांओं के उत्थान में कमी आई है लेकिन श्रीमती शुभांगी खण्डवा जिले के पुलिस कप्तान नवनीत भसीन की धर्म पत्नी होने के नाते वे खुद नवाचार करने में लीन हैं और कुपोषण रुपी कलंक को जड़ से समाप्त करने का बीणा उठाया है ।

बतादें कि श्रीमती शुभांगी इस तरह के सामाजिक गतिविधियों में पिछले चार सालों से कृत संकल्पित हैं वे मध्यप्रदेश के पिछड़े जिलों में सुमार सीधी जिले में भी महिलांओं की गोदभराई , और बच्चों में कुपोषण पर एतिहासिक कार्य कर चुकी हैं ।

Share:

Leave a Comment