दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी-)गुजरात के कांग्रेस विधायकों के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ। कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विधायकों को किडनैप कर लिया है। बीजेपी, कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है। वहीं, लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार परोक्ष रूप से वीएचपी, बजरंग दल जैसे गुटों और गोरक्षकों को सपोर्ट करती है। कांग्रेस ने रविवार को बेंगलुरु में मीडिया के सामने अपने 42 विधायकों की परेड करवाई। कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया कि सभी विधायक मर्जी से यहां आए हैं और पार्टी में कोई कलह नहीं है। गोहिल ने आरोप लगाया कि 8 अगस्त के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही थी। 22 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए ऑफर किए गए। लेकिन विधायक न तो बिके और न ही गुंडों से डरे। उन्होंने ये भी कहा, विधायक मौज-मस्ती के लिए यहां नहीं आए। हम लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ रहे हैं। बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के 7 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद पार्टी ने सभी MLAs को शुक्रवार रात बेंगलुरू भेज दिया। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो पैसे और ताकत के दम पर उनके विधायकों को प्रभावित कर रही है।