सतना(ईन्यूज़ एमपी)-सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मैहर में आयोजित दिव्य मैहर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैहर एक बहुत ही पवित्र स्थल है और एक दिन यह देश के सबसे सुंदर तीर्थस्थलों में से एक होगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर बात की और कहा कि मैं किसानों को किसी भी सूरत में बर्बाद नहीं होने दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि मध्यप्रदेश में बिना जमीन के कोई भी गरीब नहीं रहेगा। स्मार्ट सिटी भूमिपूजन के लिए मैहर पहुंचे सीएम यहां शिलान्यास और लोकार्पण के साथ स्वरोजगार मेले में शामिल हुए। इसके बाद मझगवा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।