छतरपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस विभाग ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। सामाजिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मीडिया के महात्व को न केवल स्वीकारा बल्कि उसके साथ गहरे संबंधों की आवश्यकता पर भी बल दिया। जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में पत्रकारों के सहयोग, सहायता तथा सकारात्मक सोच के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए एक सादा किन्तु गरिमामय समारोह अपने आवास पर आयोजित करके जिले में कीर्तिमान स्थापित किया जबकि वर्तमान पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने कार्यभार ग्रहण करने के चन्द घंटो में ही पत्रकार वार्ता आयोजित करके पहला कीर्तिमान दर्ज किया था। दूसरी ओर इस अनूठी परम्परा की स्थापना से कोसों दूर रहकर कलेक्टर रमेश भण्डारी ने शासन की नीतियों के तहत निर्धारित समयावधि में सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और उनके क्रियांवयन जानकारियों से पत्रकारों को नियमित अवगत करना की बाध्यता को भी धता बताते हुए अभी तक मीडिया के सवालों का सामना करने का साहस नहीं दिखाया है। आईपीएस अधिकारी ललित शाक्यवार ने अपने भावनात्मक उद्बोधन से मीडिया को भावुक कर दिया। धन्यवाद समारोह में उन्होंने कहा कि हम ट्रिपल पी के सिद्धान्त को सर्वाधिक महात्व देते हैं। पुलिस, प्रशासन और प्रेस के संयुक्त सामंजस्य से ही संवैधानिक सोच के अनुरूप सामाजिक ढांचे को मजबूत किया जा सकता है। समाज में समरसता और भाईचारे की स्थापना में यहां के पत्रकारों ने जिस तरह का सहयोग दिया है, वह अविस्मरणीय है। अपने पूरे कार्यकाल में छतरपुर की मीडिया ने जिस तरह से कंधे से कंधा मिलाकर हमारे कर्तव्य पालन में अपनी भूमिक निभाई है, वह जीवन पर्यन्त याद रहेगा। रिटार्डमेंट के बाद छतरपुर में ही बसने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह शहर, यहां के निवासी और सामाजिक तंत्र स्वतः प्रेरित होकर विकास के नये सोपान तय कर रहा है। आने वाले दस वर्षों में छतरपुर की तस्वीर पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के स्वःविकसित उल्लेखनीय नगर बनकर उभरेगा। जिले का पूरा विभागीय अमला, वरिष्ठ अधिकारी और खास तौर पर पत्रकारों के सहयोग से ही यहां की संवैधानिक व्यवस्था को सही ढंग से संचालित कर पाया हूं। पूर्व पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर पूरे जिले से आये पत्रकारों ने उनके कार्यकाल के खट्टे कम मीठे ज्यादा अनुभवों को सांझा किया। उप महानिरीक्षक (पुलिस) केसी जैन ने भी अपने वक्तव्य में श्री शाक्यवार की खुले मन से प्रशंसा की। इस मौके पर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार, नगर पुलिस अधीक्षक सहित अनेक एसडीओपी तथा थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में पत्रकारों के सहयोग के लिए आईपीएस ललित शाक्यवार ने आभार प्रदर्शित किया।