रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- कुंतीरामा संगीत अकादमी के स्वर -उत्सव : 2017 की श्रृंखला मे प्रथम आयोजन आज सायं साढ़े पांच बजे से सैनिक स्कूल सभागार मे संपन्न होगा जिसमे देश के ख्यातिलब्ध अद्भुत की-बोर्ड साधक , प्रयागराज के पंडित विजय चंद्रा द्वारा शास्त्रीय वादन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी । उक्त मंच पर रीवा की माटी के , इसी वाद्य पर शास्त्रीय संगीत मे उभरते हुए प्रतिभाशाली साधक , संकल्प मिश्रा एवं विंध्य के अन्य साधकों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां होंगी । अकादमी प्रवक्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से रीवा के संगीत साधकों एवं सुधी संगीत प्रेमियों से स्वर - उत्सव : 2017 ( प्रथम ) आयोजन मे पधार कर परमानंद लाभ अर्जित करने की अपील की गई है । उक्त आशय की जानकारी इंजी. जी. पी.त्रिपाठी ने दी है।