enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा लाड़ली लक्ष्मी एवं बीमा योजना के प्रमाण-पत्र वितरित

उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा लाड़ली लक्ष्मी एवं बीमा योजना के प्रमाण-पत्र वितरित

भोपाल : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने राहुल नगर में लाड़ली लक्ष्मी और शिवनगर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किये। लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक लाख 18 हजार रुपये के प्रमाण-पत्र (बांड) दिये गये।

श्री गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ बनायी गयी हैं। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र सरकार द्वारा भी जन-कल्याण की विभिन्न योजनाएँ बनायी जा रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि 12 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा स्वयं करवाने के साथ ही पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।

Share:

Leave a Comment