भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने प्रदेश के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार सीधी में प्रमोद द्विवेदी को जिला युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रमोद द्विवेदी के जिलाध्यक्ष बनने पर जिले के बीजेपी समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है इसके आलवा जारी सूची के अनुसार सतना से ऋषभ सिंह को, जबलपुर नगर से रंजीत पटेल को, जबलपुर ग्रामीण से राजमणि़ सिंह बघेल को, मंदसौर से हितेश शुक्ला को, उज्जैन नगर से अभय आपटे को, गुना से सुशील दहीफले को, देवास से वीरेंद्र सिंह राजावत को, पन्ना से अमित गुप्ता को, शिवपुरी से मुकेश सिंह चौहान को, अशोक नगर में रबींद्र लोधी को, विदिशा में बलबीर रघुवंशी को, राजगढ़ में पवन शर्मा को, भोपाल ग्रामीण में प्रमोद मेंबाड़ा को,आगर मालवा में मयंक राजपूत को, ग्वालियर ग्रामीण में अमरदीप औलक को , दतिया में गौरव दांगी को, श्योपुर में राघवेंद्र जाट को, नीमच में भूपेंद्र भीमावत को, होशंगाबाद में प्रियांशु राणे को, मुरैना में मयंक शर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।