रीवा ( ईन्यूज एमपी ) सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी में डॉक्टर इंदुलकर के घर के सामने इलाज के लिए आए एक व्यक्ति की पड़ी मिली लाश से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।लाश की अभी शिनाख्त भी नही हो पाई है मौके पर पंहुची सिविल लाइन पुलिस मामले की छानवीन कर रही है कि आखिर मृतक इलाज कराने आया था या नही ...? जो भी हो कारण और जन दोनों की तलास जारी है ।