enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ आने के मद्देनजर अलर्ट जारी.....

प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ आने के मद्देनजर अलर्ट जारी.....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा लगातार भारी वर्षा से बाढ़ की संभावना के कारण आज राजगढ़, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिलों को भारी अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही रायसेन, गुना, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर एवं देवास जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ एवं आगर जिले में कहीं कही भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गयी है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने राजगढ़, शाजापुर, देवास, इंदौर, गुना, अलीराजपुर,बड़वानी, खंडवा, खरगोन, सीहोर, धार एवं बुरहानपुर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है| मौसम केंद्र के अनुसार इन जिलों में कल सुबह 8.30 बजे तक भारी बारिश हो सकती है|

इन जानकारियों के साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में आगामी 2 दिनों के लिए वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी तथा इन क्षेत्रों में वर्षा कम या नहीं होगी।

Share:

Leave a Comment