enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लापरवाही बरतने पर 2 तहसीलदार एवं 1 सीईओ पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

लापरवाही बरतने पर 2 तहसीलदार एवं 1 सीईओ पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

छतरपुर(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर रमेश भण्डारी ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत हितग्राहियों के आवेदन पत्रों का निराकरण करने में लापरवाही बरतने एवं देरी करने पर 3 अधिकारियों के विरूद्ध 250 रूपये प्रतिदिन के मान से जुर्माना अधिरोपित किया है, साथ ही भविष्य में लोक सेवा गारंटी के तहत अधिसूचित सेवाओं का निराकरण समय-सीमा में नहीं करने की स्थिति में कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर राहुल तिवारी ने बताया कि कलेक्टर एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारी श्री भण्डारी द्वारा राजनगर तहसीलदार संजीव सक्सेना एवं गौरिहार तहसीलदार राकेश शुक्ला पर 5-5 हजार रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इसी तरह लवकुशनगर जनपद पंचायत के सीईओ श्याम सिंह बरेड़िया पर 1 हजार रूपए जुर्माना की शास्ति अधिरोपित की गई है, साथ ही सीईओ श्री बरेड़िया को पूर्व में अधिरोपित की गई 1 हजार 250 रूपए जुर्माने की राशि को समयावधि में निर्धारित शीर्ष में जमा कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

Share:

Leave a Comment