श्योपुर(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर पीएल सोंलकी ने ग्राम करियादेह मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले मे उदासीनता बरतने पर पंचायत सचिव पूरन सिह को चेतावनी दी कि कल शाम तक पात्र हितग्राहीयो की पेंशन के प्रकरण ऑनलाइन करें नही तो अपने आप को निलंबित समझे। पंचायत भवन मे ग्रामीणो से चर्चा के दौरान पाया गया कि गाव के 37 लोगो को विगत 6 माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिली है। इनके खाते पोस्ट आफिस मे बताये गये है। वही कमली पत्नि बेस्ता, पुष्मा पत्नि कमरू, जानकी पत्नि कमरलाल आदिवासी, चिरोजी पुत्र बबलू, नवली पत्नि हीरा को वृद्धावस्था पेंशन एवं धन्नी पत्नि अमरलाल को विधवा पेंशन का लाभ अभी तक नही दिया गया है। इन सभी हितग्राहीयो के आवेदन ऑनलाइन करने के निर्देश दिये गये है, जिन 37 लोगो को पेंशन का भुगतान नही हो रहा है। इस मामले मे सभी हितग्राहियो के कथन दर्ज कर पोस्ट आफिस से आहरण की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश एसडीएम धीरज श्रीवास्तव को दिये गये। जनपद पंचायत द्वारा उक्त हितग्राहीयो के पेंशन खाते मे राशि का भुगतान किया जा रहा है लेकिन पोस्ट आफिस से पेंशन का भुगतान हितग्राहीयो को नही हो रहा है। इस अवसर पर डीएफओ सीएस निनामा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।