enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीन सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही....

तीन सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ की कार्यवाही....

विदिशा(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत सीईओ दीपक आर्य के द्वारा तीन ग्रामों के सचिवों को तत्काल प्रभाव के निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिन ग्रामों के सचिवो को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है उनमें ग्राम पंचायत बरवाई के अशोक चौरसिया, ग्राम पंचायत दीघौरा के भाई सिंह दांगी तथा ग्राम पंचायत चाठौली के राजेन्द्र शर्मा शामिल है।
निलंबित तीनों सचिवो को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा। निलंबन अवधि में तीनो सचिवो का मुख्यालय जनपद पंचायत बासौदा नियत किया गया है।

Share:

Leave a Comment