enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जारी है रेत का अबैध उत्खनन .......?

जारी है रेत का अबैध उत्खनन .......?

छतरपुर ( सीलबंत पचौरी )-छतरपुर जिले के जुझारनगर(बारीगढ़) थाना इलाके के प्रकाश बम्होरी रोड पर मुडाहरा गांव के पास सड़क किनारे अवैध रेत का भंडारण किया गया है,जहाँ लगभग 100 ट्रॉली रेत का डम्प किया गया है।रात के अधेरे में यहां से ट्रक लोड होकर बारीगढ़ ज्योराहा होते हुये महोबा up तरफ निकल जाते है।करीब 10 दिनों से इस क्षेत्र में रात को रेत का अवैध उत्खनन ओर परिवाहन हो रहा है।इस डम्प पर रात को ही आस पास की नदियों से ट्रेक्टर से रेत डम्प की जाती है।

Share:

Leave a Comment