enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पांच डंकैत गिरफ्तार , SP ने 25 पुलिस कर्मियों को दिया 15 हजार का इनाम

पांच डंकैत गिरफ्तार , SP ने 25 पुलिस कर्मियों को दिया 15 हजार का इनाम

भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के पंधाना में हुई डकैती की वारदात का आज पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पर्दाफाश कर दिया । पंधाना के व्यपारी और एक पेट्रोल पम्प पर हुई डकैती के मामले में खंडवा पुलिस ने पांच लोगों को बीती रात इंदौर इच्छपुर हाइवे पर धरदबोचा। पुलिस ने इन शातिर लुटेरों के पास से एक देशी कट्टा,जिंदा कारतूस ,और अन्य हथियार व एक तूफान जीप बरामद किए हैं। पुलिस ने पांच दिन का रिमांड माँगा हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने बताया कि बीती पंद्रह तारीख को खंडवा जिले के पंधाना तहसील में व्यपारी राजेश राठौर के घर हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को खंडवा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार किया।
सख्ती से की गई पूछताछ में पकडे गए डकैतों ने पंधाना में व्यपारी के यहाँ और पंधाना के ही एक पेट्रोल पम्प पर डकैती की घटना को अंजाम देना काबुल कर लिया हैं। श्री भसीन ने बताया की पकडे गए आरोपियों के साथ और भी अन्य लोग शामिल हैं जो अभी फरार है उन्हें भी जल्द गिरफ्त में ले लिया जायगा। डकैती को अंजाम देते समय आरोपीयों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इन तस्वीरों ने पकडे गए आरोपियों की शिनाख्त हैं। आरोपियों ने व्यपारी से घर में मारपीट कर 50 हजार और पेट्रोल पम्प से 30 हजार रूपये की डकैती डाली थी।

ये है आरोपी:- धनसिंह भिलाला निवासी परेठा , गुड्डू निवासी टांडा जिला धार , दिनेश भील निवासी टांडा जिला धार , विपिन भिलाला टांडा जिला धार व नत्थू निवासी पंधाना।

हुए पुरुस्कृत:- सराहनीय कार्य करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment