भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना के आदेश जारी किये हैं। जारी आदेशानुसार मोहित बुंदस, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना पदस्थ किया गया है। आभिजीत अग्रवाल, उप सचिव म.प्र. शासन को अपर आयुक्त अनुसूचित जनजाति कल्याण पदस्थ किया गया है। श्री अग्रवाल द्वारा नवीन पद-स्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने पर चन्द्रमोहन ठाकुर, संचालक प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड केवल अपर आयुक्त, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त होंगे।